हिप्स फैट

Image Credit: iStock

कम करेंगे ये योगासन

कूल्हों, जांघों के फैट को तेज़ी से कम करने और टोन में मदद करने के लिए इन सरल, लेकिन पॉवरफुल योगासनों को आज़माएं.

Video Credit:Getty

उत्कटासन

नोट : इस योग को करते समय सुनिश्चित करें कि आप अपने हाथों को ज़मीन के समानांतर रखें.

Video Credit:Getty

घुटनों और जांघों को टोन करता है. टखनों और पिंडलियों में तनाव कम होगा. रीढ़, कूल्हों और छाती की मांसपेशियों को खिंचाव मिलेगा.

फायदे

Image Credit: iStock

नोट : ध्यान रखें, इस आसन में 5 से 10 सेकंड तक सांसों को थामें रखें.

नटराजासन

Video Credit:Getty

यह योगासन गर्दन, पीठ के निचले हिस्से, कूल्हों और यहां तक कि पेट की मांसपेशियों को स्ट्रेच करता है.

फायदे

Image Credit: iStock

नोट : ध्यान रखें, अपने एब्स को दृढ़ रखें और अपनी पीठ के निचले हिस्से को अपने हाथों से सहारा दें.

उष्ट्रासन

Video Credit:Getty

यह योगासन रीढ़ के लचीलेपन में सुधार करता है.

फायदे

Image Credit: iStock

कोई भी योगासन करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह लें.

नोट 

Image Credit: iStock

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Video Credit:Getty